भोपाल / घर से बाजार जाने की कहकर निकला था एयरपोर्ट पर घुसपैठ करने वाला योगेश, घर से शायरी लिखे पन्ने जले हुए मिले


एयरपोर्ट में घुसपैठ करने वाला युवक योगेश त्रिपाठी (21) घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था। शाम 4 बजे मां कमलेश से योगेश ने बताया कि बाल काटने की मशीन (ट्रीमर) वापस करने जा रहा है। हालांकि, वह एयरपोर्ट पहुंच गया। वहां स्टेट हैंगर के एंट्री गेट से वह एयरपोर्ट में घुसकर उत्पात मचाया। जांच के लिए योगेश के घर पहुंची पुलिस को उसकी मां ने बताया कि वह पिता की बाइक लेकर बाजार के लिए निकला था, लेकिन एयरपोर्ट कैसे पहुंच गया यह नहीं पता।


सुबह से थी अजीब बर्ताव कर रहा था योगेश: मां


योगेश की मां कमलेश त्रिपाठी ने बताया, 'रविवार सुबह से ही उसका बर्ताव अलग था। सुबह 4 बजे नहाया, पूजा की और वॉक के लिए निकल गया। 10 बजे लौट तो छत पर चला गया। 12 बजे खाना खाया और पूजा करने बैठ गया। मैंने उसके पापा को इस बारे में बताया था। उन्होंने बात करनी चाही तो तो मशीन से अपने बाल खुद ही काटने बैठ गया। मैंने कहा-दुकान जाकर कटा आओ तो नहीं माना।


शाम 4 बजे बाजार जाने की बात कहकर निकल गया
मां कमलेश ने बताया, 'शाम 4 बजे योगेश बाल काटने की मशीन वापस करने की बात कहकर निकल गया। उसने बताया कि न्यू मार्केट जा रहा हूं। वह पिताजी की बाइक लेकर निकला था, एयरपोर्ट कैसे पहुंच गया, पता नहीं।' योगेश कोलार रोड स्थित आईएसटी कॉलेज से बीसीए(फाइनल) कर रहा है। वह मॉर्निग थिएटर से जुड़ा हुआ है। योगेश के पिता विश्वमोहन त्रिपाठी क्लर्क हैं, वे सुल्तानिया गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ हैं।